Saturday 20 October 2012

एक छोटा सा किस्सा ....जो बहुत ख़ास बन गया |

  वाओ  यार  खादी  इज़  सो  गुड !



बात कुछ दिनों पहले की है ....बाज़ार में खादी की एक दुकान पर यूँ ही नज़र चली गयी तो सोचा एक बार अन्दर जाकर  कलेक्शन भी देख ही लूं । स्कूल के दिन भी अब बीत चुके है सो यूनिफार्म से तो  छुटकारा मिल ही गया है । लेकिन वहीं दूसरी तरफ कॉलेज प्रशाशन ने भी यह नियम लागू कर दिया है की छात्र "ढंग" के कपड़े पहन कर ही कॉलेज आयें । जैसे ही दुकान के अन्दर गयी तो नज़र वहां टंगे खादी  के कुर्तों पर चली गयी और देखते ही देखते मैंने 4-5 कुरते खरीद लिए । कुर्तों और खासकर खादी का भूत कुछ यूं सर पर चढ़ा की उस महीने की सारी जमा-पूंजी को उसी पर उड़ा दिया  ।

अब शुरू हुआ असली किस्सा , कॉलेज शुरू हो गया और साथ ही कोचिंग भी । हाँ भाई , 12th  तक कोचिंग न करने के बहुत से साइड इफेक्ट्स देखे है इसलिए कॉलेज जाते ही साथ में ही कोचिंग भी ज्वाइन कर लिया ।
पहले दिन तो सब की नज़रे बिना कुछ कहे ही सर्राटे से दौड़ते हुए चली गयी ।

एक हफ्ते बाद कॉलेज कैंपस और कोचिंग कैंपस में बहुत सी लड़कियाँ  कुरते में दिखने लगीं । जी हाँ , ये वही लड़कियाँ  है जिन्होंने कॉलेज में "ड्रेस कोड" लागू करने  की बात पर जमकर हंगामा किया था । थोड़े दिन और बीते फिर कई लड़कियों ने हिम्मत करके पूछ ही लिया "आशना  तेरी कुर्तियाँ बहुत अच्छी लगती है कहाँ से खरीदा है ?" मैंने उन्हें बड़े खुले दिल से बता दिया की मैंने "खादी भंडार" का सहारा लिया है। पहले तो सबको लगा मजाक कर रही हूँ लेकिन जैसे ही उन्होंने फैब्रिक के बारे में जाना सबके ज़ुबान से एकाएक निकल पड़ा 
 "वाओ यार खादी इज़ सो  गुड !"

इसी तरह एक दिन पड़ोस की आंटी जी ने भी मुझे आवाज़ लगायी और बाकियों की तरह ही मेरे कुर्तों के बारे में ही तारीफ की और दूकान का नाम जानना की इच्छा जताई ,और तो और आंटी जी ने तो यह तक कह दिया कि काश! उनकी भी  बेटी ऐसे ही कपड़े पहनती ।
कुछ दिन बाद के तो हालात गज़ब ही हो गए, लड़कियों के साथ साथ लड़के भी कुरते में कॉलेज और कोचिंग आने लगे । जब भी किसी के "खादी वाले कुरते" पर नज़र जाती, सामने वाला शख्स  एक प्यारी से मुस्कान मेरे नाम कर देता । 

जब मैंने ये सारी बातें घर में बताई तो भाई-बहन ने  हमेशा  की तरह मज़ाकिया अंदाज़ में कहा- "सारे खादी भंडारों की चांदी हो गयी तुम्हारे कारण " । मम्मी ने बड़ी ही परिपक्वता से कहा - " चलो इसी बहाने युवाओं  को खादी के बारे में पता तो चला । वरना वो तो इसे आउटडेटिड चीज़ ही समझते है । अच्छा है कम से कम तुमने लोगों को प्रेरित तो किया | "

सचमुच मुझे सबकी बातों ने सोचने पर मजबूर कर दिया , कितना अच्छा  हो अगर सरकार और साथ ही फैशन से जुड़े लोग अगर "खादी " का प्रचार- प्रशार शुरू कर दे ।खादी का निर्माण कितना उत्कृष्ट सिद्ध होगा हमारे देश की आर्थिक स्तिथि के लिए । साथ ही आप सभी को जाते हुए यह भी बता देती हूँ कि बापू का भी यही मानना था कि देश की प्रगति के लिए खादी और उससे जुड़े अन्य चीज़ों का उत्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

Saturday 25 August 2012

" होना और न होना ....एक ही सिक्के के दो पहलू हैं..."

" किसी का होना सत्य है...किसी का  न होना सत्य है...               होना और न होना ....एक ही सिक्के के दो पहलू हैं..."




'अटल बिहारी वाजपेयी जी'  की ये कविता डी.वी.डी पर सुन रही थी कि तभी मन nostalgic होने लगा और 
मैंने उसे बंद कर दिया । टाइमपास करने के लिए हमेशा की तरह facebook  का सहारा लेना पड़ा और तभी
ध्यान एक फ्रेंड के message पर  गया । दोस्त ने भी यही लिखा था कि  कैसे सब 12th  के बाद एक दुसरे को इग्नोर  कर रहे हैं। सच कहूं  बहुत ख़राब लगा यह मेसेज पढ़के  लेकिन किया भी क्या जा सकता  था सो मैंन भी कुछ inspiring  टाइप का लिख डाला। दोस्त तो खुश हो गया लेकिन मेरा पहले से ही उदास मन और उदास
हो गया ।


मिलना और बिछड़ना तो ज़िन्दगी भर लगा रहता है चाहे वो थोड़े दिनों के लिए हो या हमेशा के लिए, लेकिन यादें हमेशा के लिए ही रह जाती हैं ।और इनके सहारे ज़िन्दगी भी थोड़ी खुशनसीब हो जाती है । लोग हमारे अस्तित्व का अहम हिस्सा हैं और जितना मेरे लिए उनका "होना" महत्व रखता है शायद आपक लिए भी "उनका होना" महत्व रखता होगा ।

क्या हुआ अगर किसी के पास हमारे लिए वक़्त नहीं है .....हम ही उन्हें याद कर लिया करेंगे ....
क्या हुआ अगर दोस्त ने मैं का जवाब न दिया तो ......एक बार उन्हें फिर से मेल कर के हाल चाल पूछ  लेंगे ....
क्या हुआ अगर कोई ख़ास हमसे बिल्कुल अलग हो गया ....हम तो फिर भी उसकी ख़ुशी की ही कामना करेंगे...
क्यों ऐसा ही करेंगे , है की नहीं ? अरे! नहीं क्यों  हम तो ऐसा ही करते है "मन ही मन याद " ।
और अगर कोई हमसे दूर  चला गया हो बहुत दूर .....तब भी  हम तो  ख़ुशी की ही कामना करेंगे, और दिल के उस ख़ास कोने से कभी-कभी याद कर लिया करेंगे ।

मैं तो अपने तहे दिल से हर उस दोस्त,रिश्तेदार और राज़दार  से बस ये कहना चाहती हूँ कि "शुक्रिया की आप मेरे ज़िन्दगी में आये , क्यूंकि शायद आपके न होने से मेरे ज़िन्दगी भी इतनी अच्छी न होती"।
जो चले गए वो हमेशा यादों और फरियादों में रहेंगे , और जो हैं उनसे बस यही गुज़ारिश है कि  काश! आपका साथ हमेशा ऐसे ही बना रहे।

और ये लाइन ख़ासकर  मेरे दोस्त के लिए....... तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया क्यूंकि अगर तुम नही होते तो शायद आज ये शब्द यहाँ न होते।मुझे कभी पता न चलता की "वाजपयी" जी की कविता सिर्फ कविता ही नहीं बल्कि जीवन की इतनी बड़ी सच्चाई है ।












\